धर्म

कब है अनंत चतुर्दशी? जानें तिथि, समय और गणपति विसर्जन का मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है। इस पर्व को अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा की जाती है। इसके साथ ही इस दिन गणेश चतुर्थी से शुरू हुआ गणेश उत्सव इस तिथि के साथ समाप्त हो जाता है। इस दिन देशभर में विधिवत तरीके से गणपति जी का विसर्जन किया जाता है। इसके साथ ही कामना की जाती है कि अगले बरस भी बप्पा घर पधारेंगे। बता दें कि इस साल अनंत चतुर्दशी तिथि 9 सितंबर, शुक्रवार के दिन पड़ रही है। जानिए गणेश विसर्जन और अनंत चतुर्दशी का शुभ मुहूर्त।अनंत चतुर्दशी 2022 तिथि
हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि 08 सितंबर 2022, गुरुवार को रात 09 बजकर 02 मिनट पर शुरू हो रही है जो 09 सितंबर 2022, शुक्रवार को शाम 06 बजकर 07 मिनट पर समाप्त होगी। इसलिए उदया तिथि के आधार पर अनंत चतुर्दशी इस साल 09 सितंबर को मनाई जाएगी।अनंत चतुर्दशी 2022 पूजा का शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, इस साल अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश जी की पूजा के लिए सुबह 06 बजकर 03 मिनट से शाम 06 बजकर 07 मिनट तक समय है।

रवि योग- सुबह 06 बजकर 03 मिनट से शुरू होकर सुबह 11 बजकर 35 मिनट तक

सुकर्मा योग- सुबह से लेकर शाम 06 बजकर 12 मिनट तकअनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – सुबह 06 बजकर 03 मिनट से सुबह 10 बजकर 44 मिनट तकअपराह्न मुहूर्त (चर) – शाम 05 बजे से शाम 06 बजकर 34 मिनट तक

 

 

अपराह्न मुहूर्त (शुभ) – दोपहर 12 बजकर 18 मिनट से 01 बजकर 52 मिनट तक

रात्रि मुहूर्त (लाभ) रात- 09 बजकर 26 मिनट से 10 बजकर 52 मिनट तक

रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) – देर रात 12 बजकर 18 मिनट से 10 सितंबर सुबह 04 बजकर 37 मिनट तक

Abhitab Namdeo

Related Articles

Back to top button