ग्राम जैतपुरी में गोवर्धन पूजा कर मनाया गया देवारी तिहार गड़वा बाजा की धुन पर थिरके यदुवंशी
गाय को बांधी सोहाई गोबर का टीका लगाकर लिया आशीर्वाद पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य भी
किया
हैरतअंगेज अखाड़े का किया प्रदर्शन
गोवर्धन खुंद्वाई रशम निभाई गई और गोबर के तिलक लगाकर एक दूसरे को अन्नकूट,दीपावली की बधाई दी
✍🏻देव यादव सबका संदेश न्यूज रिपोर्टर
बेमेतरा/नवागढ़/संबलपुर/ग्राम में जैतपुरी दीपावली देवारी तिहार पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यादव समाज के प्रमुख सियान की उपस्थिति में बुधवार को गोवर्धन गोवंशों की पूजा अर्चना के साथ देवारी तिहार दीपावली पर्व का शुभारंभ किया गया। ग्राम जैतपुरी के समस्त ग्रामवासी पूरे उत्साह उमंग के साथ गोवर्धन पूजा में शामिल हुए। इस दौरान गोटिया पारा के गोवर्धन चौक में यादव समाज यदुवंशियों द्वारा पूजा अर्चना गोवर्धन खुंदाई देवारी तिहार मातरमहोत्सव का आयोजन किया गया। जहां यादव समाज द्वारा अपने इष्ट देव की विशेष पूजा अर्चना की गई। देवारी तिहार ,गोवर्धन पूजा, राउत नाचा हैरतअंगेज, लाठी प्रदर्शन को देखने आसपास के ग्रामीण भी उमड़ पड़े। भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर गौठान में उपस्थित गोवंश के सानिध्य में उन्हें खिचड़ी खिला कर व पारंपरिक राउत नाचा के माध्यम से गोवर्धन पूजा मनाया गया। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को गोबर का टीका लगाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई इस बार पूरे क्षेत्रवासी सोमवार को दीपावली और बुधवार को गोवर्धन पूजा का पर्व पारंपरिक तौर पर मनाया गया। इस दौरान यादव समाज द्वारा राउत नाचा लाठी चालन शक्ति प्रदर्शन का आयोजन के बाद गोधली बेला में गोवर्धन खुदाई रशम निभाई गई और गोबर का तिलक लगाकर एक दूसरे को अंकुर दीपावली पर्व की बधाई दी गई इस कार्यक्रम में शामिल होने समस्त ग्रामवासी के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे और यादव बंधुओं ने अपने किसानों को दोहे के साथ आशीष भी दिए इस दौरान सरपंच ड्रा घनश्याम प्रसाद यादव, देव यादव, पप्पू यादव, धनसिह यादव, उमेश यादव, गिरधर,सोनू यादव, लाला यादव, फिरंगी यादव ,युवराज, लोकमणी यादव,राजाराम यादव, दूजराम, जयकरन यादव,मयाराम यादव,सुखराम, शिवसिंह यादव,राकेश यादव, पिंटू यादव, रमेश यादव मनीराम संजय, माधो यादव ,विष्णु यादव, फिरतू राम,लखुराम ,जलेश्चर , भोला यादव , फाग्गुराम, शिवनंदन , रूपेश,रामायण यादव, तुलसीराम,शिवकुमार, तीरिथ, बुधारू ,डोमन यादव, गौतरिया, ऋषि राजपूत ,राकेश राजपूत माधव सिंह वर्मा ,देवेंद्र सिंह वर्मा, शंभू नारायणराजपूत भोप सिंह,बंटी राजपूत, स्वरूपानंद मोहित,मनमोहन सिंह बोधराम राजपूत लाल जी राजपूत कुंजबिहारी राजपूत ,कुलेश्वर, महेंद्रसिंह , सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।