विविध

*नेवनारा में भव्य कलश यात्रा का आयोजन*

 

बेरला:- क्वार नवरात्रि के शुभ अवसर पर माता दुर्गा के आगमन पर विगत दो वर्षो से कलश यात्रा का आयोजन किया जाता है। हर वर्ष कि भांति इस भी ग्राम नेवनारा में सार्वजनिक बाल दुर्गोत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासी के तत्वाधान में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें लगभग 300 कलश सजाकर गांव की बहन व माताओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर जय जागृति जस झांकी परिवार द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। प्रतिवर्ष आचार्य पंडित जितेन्द्र चौबे द्वारा नवरात्रि में माता दुर्गा का प्राण प्रतिष्ठा करके प्रतिदिवस पाठ किया जाता है।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button