विविध

*●बेरला के मंडी प्रांगण में आयोजित जिला स्तरीय शिक्षा सम्मान समारोह, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस की उपस्थिति में 70 सेवानिवृत्त सहित सैकड़ों शिक्षकों-विद्यार्थियों को श्रीफल-साल व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित, बेमेतरा के पूर्व विधायक अवधेश सिंह चन्देल के संयोजन में कार्यक्रम संपन्न●*

 

*बेमेतरा/बेरला:-* बेरला नगर के कृषि एवं सहकारी मंडी में कल 23वें वर्ष की ज़िला स्तरीय सम्मान समारोह हर साल की परम्पर अनुरूप आयोजित हुआ। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल- रमेश बैस एवं अध्यक्षता के रूप में विज्ञान व प्रौद्योगिकी के पूर्व महानिदेशक मुकुंद हम्बरडे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध सूफी गायक मदन चौहान सम्मिलित हुए। वही बेमेतरा के पूर्व विधायक अवधेश सिंह चन्देल की उपस्थिति कार्यक्रम के संयोजक के रूप में रही। इस दौरान जिलेभर से बड़ी संख्या में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े सेवाकर्मी व अन्य प्रतिष्ठित लोग पहुंचे। जिनकी उपस्थिति में अतिथियों का पुष्पगुच्छ से भव्य स्वागत किया गया। ततपश्चात बेमेतरा ज़िलाभर से विगत सत्रो में शिक्षा कार्यो से विदाई ले चुके 70 सेवानिवृत्त शिक्षकों को श्रीफल-साल के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही इस दौरान पढ़ाई के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया। वही शिक्षाकार्य मे विशिष्ट सेवा कर क्षेत्र को बेमेतरा को अलग पहचान दिलाने वाले 20 अन्य शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। वही मंच पर अतिथियों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विषयों के बारे में सम्बोधन किया गया।ज़िला शिक्षा सम्मान समारोह के शिक्षा विभाग के बीईओ, बीआरसी, एमडीएम, सीएससी व शिक्षकगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर अथितियों एवं संयोजक-अवधेश सिंह चंदेल के अलावा सन्ध्या परगनिहा, बलराम पटेल, प्रीतम सिंह चन्देल, प्रज्ञा निर्वाणी, यशवंत वर्मा, डोमेन्द्र सिंह, पुष्पा साहू, राहुल टिकरिहा, ललिता साहू, गौकरण साहू, प्रह्लाद वर्मा, विजय सुखवाणी, मानक चतुर्वेदी, नीरज राजपूत, निखिल साहू, शिवझड़ी सिन्हा इत्यादि लोगों की मौजूदगी रही।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button