विविध

*●धमधा-साजा विधानसभा मुख्यालय स्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साजा के भवन में युवा कांग्रेस ने मनाया स्थापना दिवस समारोह●*

रिपोर्टर:- ✍मुदस्सर मोहम्मद

*बेमेतरा/साजा:-* स्थानीय विधानसभा मुख्यालय साजा स्थित कांग्रेस भवन परिसर में प्रदेश युवा कांग्रेस के आव्हान पर पूर्व कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे के दिशानिर्देश एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साजा के अध्यक्ष-संतोष वर्मा के मार्गदर्शन व विधानसभा युवा कांग्रेस साजा के अध्यक्ष- अंजोर यदु के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस की अवसर पर युवा कांग्रेस का झंडारोहन कर समारोह मनाया गया। वही शपथ पत्र का संयुक्त रूप से वाचन कर आज भारतीय युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर, हम उन मूल्यों को याद करते हैं, जिन्हें केंद्र में रखकर संगठन ने बीते छह दशकों में राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया है,हम ऐसे भारत के निर्माण हेतु कृतसंकल्पित हैं, जिसका स्वपन हमारे महापुरुषों और संविधान निर्माताओं ने देखा था। आइए हम सभी प्रेम, बंधुत्व, एकता, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की भावना को मिलकर और मजबूत करने का शपथ लिया गया उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से साजा कर कांग्रेसी राजू चौहान पूर्व अध्यक्ष युका, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजा चौबे, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिन्हा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सचिव बलकरन वर्मा, संग्राम सिंह राजपूत मीडिया प्रभारी, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष विप्लव गौरहा, सुशील निर्मलकर,भूपेंद्र सिन्हा, ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस आशीष शर्मा, कुलेश्वर चंद्राकर, लिकेश साहू , मनीष माली , आत्मा जोशी, चित्रकुमार प्रजापति, अजय राजपूत, नारद वर्मा, बिसत साहू एवम युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button