विविध

*●छोटे लालपुर के प्राथमिक स्कूल मर बाल सदन संघ का हुआ गठन●*

 

*■बेमेतरा/देवकर:-* शासन-प्रशासन के दिशानिर्देश पर कल गुरुवार को साजा विकासखंड के ग्राम छोटे लालपुर में शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चों के जीवन कौशल एवं नेतृत्व विकास हेतु बाल सदन का गठन किया गया। जिसमे स्कूली छात्र संघ के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, खेलमंत्री, सांस्कृतिक मंत्री, जलमंत्री, खाद्यमंत्री, पर्यावरण मंत्री, सफाईमंत्री का चयन सर्वसम्मति से किया गया। इस बाल सदन गठन के पश्चात् उनके कार्यों का विभाजन करते हुए उनके अधिकारों का जानकारी बच्चो को दी गई। जिसमे बच्चों के द्वारा उन कार्यों को किये जाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकगणों की विशेष भूमिका रही।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button