विविध

*नल-जल योजना के लिए सड़क खोदकर छोड़ा, ग्रामीण परेशान*

 

*सालों पुराने बिछे पाइप को पहुंचाया क्षति, नल में पानी पहुँचने में असमर्थ*

 

बेरला:- जनपद पंचायत बेरला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मनियारी सहित ग्रामीण अंचलों में नल-जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाया जा रहा है। ताकि ग्रामीणों को इस योजना के तहत पानी मिल सके। लेकिन एक ओर ठेकेदार की खुलेआम मनमानी व अनियमितता के चलते ग्रामीण परेशान व आक्रोशित हो रहे है। आपको बता दें कि ब्लॉक बेरला के ग्राम मनियारी में नल जल योजना के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने के लिए ग्राम के सड़कों व गलियों को खोदे जा रहे है। जहां खोदे जा रहे वहां प्रत्येक लाभार्थियों के घर सड़क से लगे हुए है। साथ ही सभी मार्ग की दशा-दिशा की दुर्दशा व नक्शा ही बिगाड़ दिया है। जिनके चलते ग्रामीणों के लिए चलना मुहाल कर दिया है। घर के सामने ही पाइप लाइन के लिए खोद दिया जा रहा है। वही दैनिक व दिनचर्या कार्यों के लिए ग्रामीण अपने घरों से बाहर जाने के लिए मोटर साईकिल, साइकिल, ट्रेक्टर, बैलगाड़ी जैसे वाहन से आना जाना लगा रहता है। जिसके चलते ग्राम व घर के लोग परेशानियों को झेलना मजबूरी बन गया है। वही ग्राम के छोटे-छोटे बच्चे खेल-खेल में गिर भी रहे है। जिनका भय परिजनों को लगा रहता है। पालतू पशु जानवर बेमुख होने के चलते खोदे हुए गड्ढे में ऐसे तैसे नीचे उतर तो जाते है लेकिन गड्ढे में ही इधर-उधर विचलन करते रहते है जब तक कोई पशु मालिक गड्ढे से बाहर निकाल न ले।

 

*सालों पुराने से लगे ग्राम में नल पाइप को पहुंचाया क्षति*

 

आज से पिछले 35 से 38 सालों पुराने ग्राम में नल का कनेक्शन हुआ है। जो ग्राम के तीन चौंक में पानी टँकी के माध्यम से ग्रामीणों ने पानी की उपयोग करते आ रहे है। वही वर्तमान में नल जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए गड्ढे खोदने के दौरान पुराने बिछे हुए पाइप को क्षति पहुंचा है। जिनके चलते टंकी में पानी नही आ रहा है जगह जगह लीकेज होने पर पानी व्यर्थ में बाहर की ओर बह रहे है। आपको बता दें कि साजा लोक यांत्रिकी विभाग अंचल में यह मामला सामने आया था कि पाइप से लीकेज होने पर जमीन की दूषित पानी पीने से साजा में डारिया, डेंगू जैसे बीमारियां फैल गयी थी।

 

*बिना मापदंड के साथ ठेकेदार व इंजीनियर के धड़ल्ले से कार्य शुरू*

 

नल जल योजना के तहत ग्राम मनियारी में पाइप लाइन बिछाने के कार्य लगातार चल रहा है। कार्य के दौरान एक लड़के द्वारा किया जा रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि बिना प्रशिक्षण के कार्य में लगाया गया हो। वही कार्य के दौरान ठेकेदार व इंजीनियर भी नदारद रहे। जिसके चलते बिना मापदण्ड के साथ कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है। वही गहराई की बात की जाए तो डेढ़ फीट, 2 फिट तो कही ढाई फिट खोदे गए है। इसके बावजूद मानकों के तहत सामग्री के उपयोग नहीं किया जाना बड़ी गड़बड़ी को दर्शा रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि जिम्मेदारों पर कड़ी कार्यवाही हो और संबंधित विभाग इस पर जांच कर उचित कार्यवाही करें।

 

ग्राम मनियारी से भवमोचन चौबे, रविन्द्र भास्कर चौबे ने बताया कि नल जल योजना के तहत पाइप लाइन के लिए खोदे जा रहे गड्ढे ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया है। गांव वालों को के लिए चलना दूभर हो गए है। ठेकेदार को खुले आम मनमानी से ग्रामीण परेशान हो रहे है।

 

कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड बेमेतरा ईई रूपेश कुमार धनंजय ने इस संबंध में बताया कि ऐसे समस्या आ रहे है तो दाऊलाल को बोलकर मिट्टी को लेबल कर दिया जाएगा। पाइप लाइन बिछाना है तो खोदना पड़ेगा ही उसके लिए थोड़ा बहुत समस्या तो आएगी ही।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button