विविध

*थाना साजा पुलिस ने ग्राम मनियारी के हॉट बाजार व ग्रामों में हमर पुलिस हमर बजार अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को किया जागरूक और अपराध के प्रति सजग रहने का दिया संदेश* 

 

बेमेतरा:-थाना साजा पुलिस द्वारा हमर पुलिस हमर बजार अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक और अपराध के प्रति सजग रहने का संदेश देने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। थाना साजा प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार साहू ने थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम के हाट बाजार व ग्रामीणों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के लिए एक नया अभियान “हमर पुलिस हमर बजार” की शुरुआत किया गया हैं। जिसके माध्यम से आमजनो को जिले के हॉट/बाजारों एवं ग्रामों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में दिनांक 24 अप्रेल 2024 को “हमर पुलिस हमर बजार” के माध्यम से थाना साजा प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार साहू एवं साजा स्टाफ के द्वारा ग्राम मनियारी के हॉट/बाजार/ग्रामों में आस – पास के ग्रामीण अंचल से आये आम नागरिकगणो को चौपाल लगाकर जागरूक किया गया। ग्रामवासियो को नशा मुक्ति को लेकर बताया कि नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है। साथ ही यातायात के नियमो की जानकारी देते हुए बताया की यातायात सड़क संकेत तथा वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की आवश्यकता को बताया गया । ग्रामवासियों को साइबर अपराध, चिटफंड, फर्जीकाल ठगी की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी अन्जान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी जैसे बैंक खाता नंबर एटीएम कार्ड नंबर एक्सपायरी डेट सीवीवी नंबर पिन नंबर ओटीपी पासवर्ड इत्यादि की जानकारी न दें। अपना आधार कार्ड सम्भाल कर रखे एवं आधार नंबर किसी अनजान व्यक्ति को न बतावे। फोन पर बैंक अधिकारी बनकर आपके बैंक खाता के संबंध में जानकारी मांगे तो जानकारी न दे क्योंकि बैंक द्वारा इस तरह की जानकारी नहीं मांगी जाती। यदि कोई शंका हो तो तुरन्त अपने बैंक से सम्पर्क करें। जरूरी होने पर अपने शिकायत करें। आपकी थोड़ी सी सजगता से कई गंभीर अपराध होने से बच सकता है।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button