कबीरधाम विशेष

08 विपत्तिग्रस्त परिवार को 32 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर

08 विपत्तिग्रस्त परिवार को 32 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर

कवर्धा, 06 दिसंबर 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत 08 विपत्तिग्रस्त परिवार को 32 लाख रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की है। इस प्रकरण के तहत विपत्तिग्रस्त परिवार को चार लाख रूपए दी जाएगी। इसके तहत सहसपुर लोहारा तहसील के ग्राम पावले निवासी कु. ज्योति निर्मलकर की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पिता श्री रोहित निर्मलकर को, ग्राम कटोरी निवासी कु. साक्षी धुर्वे की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पिता श्री बहुर सिंह को, ग्राम सुकतरा निवासी कीर्तन पटेल की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पत्नी श्रीमती कौशिल्या पटेल को, बोड़ला तहसील के ग्राम सिवनीकला निवासी प्रेमलाल की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पिता श्री परभू को, ग्राम सरोधादादर निवासी शहर बैगा की ग्राम के तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पित्नी श्रीमती कुवंरिया को, पिपरिया तहसील के ग्राम बिटकुलीखुर्द निवासी देवकी धुर्वे की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पिता श्री अश्वनी धुर्वे को, पंडरिया तहसील के ग्राम पुटपुटा (आमाटोला) निवासी बुधराम की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके माता श्रीमती बिसाहीन बाई को और कवर्धा तहसील के ग्राम मजगांव निवासी राजेश्वरी गंधर्व की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पिता श्री बलदाउ गंधर्व को राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button