विविध

*परपोड़ा हाई स्कूल से निकाली गई मतदाता जागरूकता की रैली*

 

बेरला/कोदवा:- विकासखण्ड बेरला के क्षेत्र के निकतवर्तीय ग्राम परपोड़ा के चंद्रशेखर आजाद शासकीय हाई स्कूल परपोड़ा में मतदान के लिए जागरूक करने जागरूकता रैली निकाली गई। हाई स्कूल परपोड़ा से छात्र छात्रों की तीन-तीन कतार बना कर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, हाई स्कूल से ग्राम परपोड़ा के गलियों में भ्रमण कर मतदान करने को लेकर लोगों तक संदेश दिया। साथ ही मतदान करने को जोर दिया। इसके अलावा स्वस्थ जनतंत्र की पहचान, सभी करें मतदान, प्रजातंत्र से नाता है, हम सब मतदाता हैं स्लोगन के साथ नवीन मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं मताधिकार का प्रयोग करने जागरूक किया गया। युवाओं को शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई। रैली यह भी बताया गया कि आगामी समय में विधानसभा निर्वाचन होने वाला है। इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और मतदान अवश्य करें, इससे स्वस्थ एवं मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो सके। उन्होंने कालेज के विद्यार्थियों को निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर स्वतंत्रतापूर्वक बिना प्रलोभन के चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस रैली में चंद्रशेखर आजाद शासकीय हाई स्कूल परपोड़ा के नवमीं व दसवीं के छात्र छात्राओं एवं विद्यालय से शिक्षक गण शामिल रहे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button