धर्मराजधानी कवर्धा में निकली बाबा महाकाल की भव्य पालकी शोभायात्रा*
*धर्मराजधानी कवर्धा में निकली बाबा महाकाल की भव्य पालकी शोभायात्रा*
कवर्धा परम पूज्य ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज के आह्वान पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान आदि विश्वेश्वर की डोली पालकी यात्रा दिनांक 31 /07 /2023 को शाम 5:00 बजे बूढ़ा महादेव मंदिर जानकी रमन प्रभु देवालय से प्रारंभ हुआ आयोजन समिति के प्रमुख उमंग पाण्डेय ने बताया कि लगभग 700 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई भगवान शंकर एवं भगवती पार्वती का चरित्र झांकी अपने आप में आकर्षण का केंद्र रहा एवं आदिवासी नृत्य का शहर वासियों ने भरपूर आनंद लिया आयोजन समिति के प्रमुख सौरभ शर्मा ने बताया लगभग 8000 लोग इस डोली यात्रा में शामिल हुए नगर के यूनियन चौक करपात्री चौक सराफा लाइन महावीर स्वामी चौक गुरु नानक गेट होते हुए सिग्नल चौक होते हुए भारत माता चौक में समापन हुआ मंच पर ज्योतिष पीठ के सीईओ श्री चंद्र प्रकाश उपाध्याय जी ने भगवान आदि विश्वेश्वर की डोली यात्रा पर अपना उद्बोधन दिया पश्चात भगवान आदि विश्वेश्वर के चल प्रतिमा को दिव्य भस्मारती किया गया आरती को पंडित विश्व प्रकाश उपाध्याय एवं दुर्गेश पांडे के द्वारा संपादित किया गया भारत माता चौक में 1008 दिया से नगर के लोगों ने आरती किया एवं आभार प्रदर्शन करने के लिए सम्मानिय मोतीराम चंद्रवंशी जी एवं सम्मानिय विजय शर्मा जी ने आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजक नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका कवर्धा उमंग पांडे एवं सौरभ शर्मा के नेतृत्व में हर हर शंकर जय जय शंकर सेवा समिति के सदस्य राहुल ठाकुर लोकनाथ देवांगन योगेश महाजन पुष्पराज सिंह संस्कार दुबे सागर साहू पुरुषोत्तम झारिया राकेश साहू आदित्य भट्ट महेंद्र कौशिक सचिन साहु अमर यादव नीरज ठाकुर सोनू मानिकपुरी अंशुल श्रीवास्तव विकेश सिंह तमन्ना मेहरा रिया राजपूत हेमलता नामदेव माही दुबे आलिया आहीरवार टुकटुक धावलकर रुपेश वर्मा गुरु नारायण वर्मा उदय तिवारी उदय मानिकपुरी शिवेंद्र निषाद देव यादव गोविंद ठाकुर विकास नेताम अन्नू चौहान गजेंद्र झारिया तुषार साहू गोविंद गुप्ता विजेंद्र गोस्वामी अमन कृष्णा मिश्रा खुराना धन्नू साहू समीर ब्रह्मभट्ट आशी गुप्ता सिमरन ठाकुर विंध्या राजपूत नेहा धावलकर राखी यादव खुशी यादव स्नेहा धावलकर सोनल सिन्हा आदि शामिल थे… एवम् समिति के द्वारा कवर्धा शहर के हर घर में निमंत्रण देने का पहल किया गया था