विविध

*बेमेतरा सायबर सेल टीम व थाना बेरला पुलिस ने दो जुआड़ियों 52 पत्ती ताश 53,410 रुपये जप्त कर की कार्यवाही*

बेमेतरा:- जिला पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन पर समाधान शिविर व नशा मुक्त अभियान जिले के पुलिस द्वारा लगातार लोगो को जागरूक किये जा रहे है। जिनके बावजूद कुछ लोग द्वारा सामाजिक स्तर को बिगाने को तुले हुए है। जिन पर बेमेतरा पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। वही बेमेतरा पुलिस के द्वारा एक हेल्प लाईन नंबर 9479257558 का शुभारम्भ किया गया जिसे समाधान नाम दिया गया है। इस नंबर पर आम नागरिकों के द्वारा कभी भी अपनी शिकायत गोपनीय रूप से दर्ज कराया जा सकता है। एक व्यक्तिय से समाधान नंबर पर शिकायत प्राप्त हुआ कि थाना बेरला क्षेत्रांतर्गत ग्राम मटिया (बारगांव) पाहंदा जाने मार्ग के खार में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है।

समाधान में उक्त शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा समाधान सेल प्रभारी कौशिल्या साहू एवं थाना प्रभारी परपोडी एवं पुलिस चौकी कंडरका को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा एवं सायबर सेल नोडल अधिकारी मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है।

 

बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 02 जुलाई 2023 को थाना बेरला क्षेत्रांतर्गत ग्राम मटिया (बारगांव) पाहंदा जाने मार्ग के खार में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है कि सुचना पर सायबर सेल टीम एवं थाना बेरला पुलिस स्टाफ पहुच कर शिकायत के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर दो जुआडियान पकडे गये। जुआडियाँ 1. अश्वनी निषाद पिता स्वं. गोवर्धन निषाद उम्र 33 साल निवासी ग्राम धनेली थाना धरसीवा जिला रायपुर। 2. बुद्धेश्वर देवांगन पिता स्वं. जीवन लाल देवांगन उम्र 56 साल निवासी कुंरा थाना धरसीवा जिला रायपुर। थाना बेरला में जुआ का 01 प्रकरण दर्ज कर 02 जुआडियानो के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी रकम 53,410/- रुपये एवं 52 पत्ती ताश को जप्त किया गया हैं। उक्त कार्यवाही थाना बेरला स्टाफ सउनि कंवल नेताम, सउनि दीनानाथ सिन्हा एवं सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांण्डले, लोकेश सिंह, आरक्षक इंद्रजीत पाण्डेय, विनोद पात्रे, राजेन्द्र जायसवाल एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button