जिला आबकारी विभाग की कार्यवाही : 35 पौवा अवैध शराब जब्त
जिला आबकारी विभाग की कार्यवाही : 35 पौवा अवैध शराब जब्त
अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी
कवर्धा, 21 जून 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर कबीरधाम जिले में लगातार अवैध शराब परिवहन करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग की टीम द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर 35 पौवा (09 लीटर) जप्त किया है।
जिला आबकारी अधिकारी श्री जी.पी. दर्दी ने बताया कि 20 जून को आबकारी उपनिरीक्षक कवर्धा एवं उनके टीम द्वारा वृत्त-कवर्धा के अलग-अलग स्थानों में अवैध शराब विक्रय करने वालों के विरूद्ध रेड कार्यवाही की गई। जिसमें ग्राम-गोपालभौना निवासी संदीप चंद्रवंशी पिता केदार चंद्रवंशी द्वारा सड़क किनारे शराब विक्रय करते पाए जाने पर उसके अधिपत्य से 15 नग पाव (2.70 ली.) देशी प्लेन शराब, इसके अतिरिक्त ग्राम खड़ौदा खुर्द में किशन साहू पिता जल्लू साहू के रिहायसी मकान से 13 नग पाव (2.34 ली.) देशी प्लेन मदिरा और ग्राम-रवेली में राजकुमार साहू पिता जलेश्वर साहू के रिहायसी मकान से 22 नग पाव (3.96 ली.) देशी प्लेन मदिरा अवैध रूप से विक्रय करते हुए बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इन सभी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)ख का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।