छत्तीसगढ़
21 जून 2023 को नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का होगा आयोजन
21 जून 2023 को नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का होगा आयोजन
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर धौड़ाई में 5 दिवसीय योग शिविर का आयोजन
नारायणपुर, 20 जून 2023 – आयुष, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) छत्तीसगढ़, रायपुर एवं जिला प्रशासन नारायणपुर के मार्गदर्शन में 21 जून 2023 को नवम् अंतराष्ट्रीय योग दिवस सामंजस्य एवं शांति के लिए योग एवं ’’एक विश्व, एक स्वास्थ्य’’ के थीम पर आधारित है। योग दिवस का आयोजन जिले के प्रत्येक ग्रामीण, नगरीय निकाय में किया जाएगा। इसमें योग संदेश के माध्यम से श्हर घर आंगन योग को प्रोत्साहन किया जाना है। इस निर्देश के परिपालन में कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशानुसार जिला स्तर पर योग कार्यक्रम सामूहिक स्तर पर आयोजन जिला मुख्यालय में स्थित माहका इंडोर स्टेडियम में 21 जून 2023 को प्रात 7 से 8 बजे तक रखा गया है। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. सत्येन्द्र नाग ने बताया कि उक्त कार्यक्रम को कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी नारायणपुर अंतर्गत समस्त संस्थाओं जैसे शासकीय आयुष पॉलीक्लनिक नारायणपुर, समस्त आयुर्वेद औषधालय, समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, योगा वेलनेस सेंटर नारायणपुर एवं समस्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सफलतापूर्वक किया किया जाएगा। साथ ही इस बार अंतराष्ट्रीय योग दिवस वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर वन वर्लड थीम रखी गई है। इस थीम को आयुष मंत्रालय द्वारा चुना गया है। इस तारतम्य में संचालनालय आयुष रायपुर छ.ग. के आदेशानुसार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर धौड़ाई में 5 दिवसीय योग शिविर का आयोजन 21 जून 2023 से 25 जून 2023 तक किया जावेगा।