छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के 2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाला के विरोध में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी प्रदेश व जिला निर्देशानुसार
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के 2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाला के विरोध में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी प्रदेश व जिला निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी बेरला मंडल के द्वारा तीन बत्ती गौठान चौक में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा का पुतला दहन किया गया।
अवधेश चन्देल ने कहा छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला तो देश भर में इस तरह का सबसे बड़ा घोटाला है. यह केजरीवाल के दिल्ली शराब घोटाले से भी बड़ा और उससे भी अधिक संगीन है.प्रदेश के हर तरह के संसाधनों की लूट मचा कर कांग्रेस की यह बेईमान सरकार फिरंगियों और मुगलों से भी अधिक बेदर्द तरीके से छत्तीसगढ़ को लूटा है. इससे कांग्रेस ने अरबों रुपए की कमाई की है. इस मामले में सबसे दुखद पक्ष है एक सहज और भोले आदिवासी मंत्री को इस्तेमाल किया जाना. कवासी लखमा इस विभाग के मंत्री इसीलिए बनाए गए ताकि वे भूपेश बघेल और ऐजाज के इस सिंडीकेट में कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकें।
आगे कहते है छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार का एक नया घोटाला शराब घोटाला सामने आया है। ईडी ने प्रेस नोट जारी कर शराब बिक्री में कांग्रेस सरकार द्वारा लगभग 2000 करोड़ की कमीशन खोरी कर घोटाला किए जाने का खुलासा किया है। शराब बंदी के नाम पर कांग्रेस सत्ता में आई और शराब बंदी तो नहीं की, बल्कि प्रदेश में बिक्री बढ़ गई है। ईडी की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार खुद इसमें शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के साथ कांग्रेस ने धोखा किया है।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष बलराम पटेल महामंत्री द्वय गौकरण साहू,डोमेन्द्र राजपूत जिला पंचायत सदस्य चंद्रकला मनहर,वरिष्ठ नेता प्रीतम चन्देल,शांतिलाल जैन,सुनील राजपूत,डामन सिन्हा ,किसुन साहू,पार्षद मानक चतुर्वेदी,कविता जैन,संतोष साहू,जितेंद्र जैन,मीडिया प्रभारी नीरज राजपूत मोर्चा अध्यक्ष सरजू साहू,प्रह्लाद वर्मा,जगदीश कुर्रे,द्रौपती साहू,दीक्षांत साहू,बलराम यादव,नारायण पटेल,अरविंद राजपूत,सतीश यादव,जयचंद गोयल,गोवर्धन साहू,आशीष सोनी,युगल पाटिल,राजू जयसवाल,यशवंत जहर साहू,कन्हैया सेन,उकेन्द्र साहू,डामन,धार सिंह यादव,सिमपु परगनिहा, हेमंत वैष्णव,लालू साहू,प्रमोद साहू,पीलू साहू,कृष्णा शर्मा,ललित ठाकुर,नितेश सोनी,टूम्मन साहू,अश्वन निषाद,लीलाराम साहू,लाला,राजा साहू,राघव सिन्हा, मोहित साहू,राजा यदु,लोकेश साहू,दिनेश ठाकुर व सैकड़ो की संख्या में समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।