विविध

*पुलिस अनुविभाग बेरला के थाना बेरला, परपोड़ी व कंडरका में बदले गए प्रभारी*

*बेमेतरा/बेरला:-* ज़िला सम्बन्द्ध बेरला पुलिस अनुविभाग में कल विभाग द्वारा फेरबदल हुआ है, जिसके अंतर्गत बेरला थाना, परपोड़ी थाना और कण्डरका चौकी में प्रभारियों को बदल दिया गया है। जिसमे मुख्यालय की बेरला थाना प्रभारी- सन्तोषी ग्रेस को दाढ़ी थाना कर उसके स्थान पर थान खम्हरिया प्रभारी सब इंस्पेक्टर नासिर खान को बेरला भेजा गया है। वही परपोड़ी थाना के प्रभारी-सीआर ठाकुर को बेमेतरा लाइन अटैच कर उनकी जगह कंडरका चौकी प्रभारी रणजीत प्रताप सिंह को बुलाया गया है वही देवरबीजा के डीएल सोना को कंडरका पुलिस चौकी का जिम्मा दिया गया है। इसके अलावा थाना थानखम्हरिया में दाढ़ी से पुष्पेंद्र भट्ट को प्रभार दिया गया है।वही बेरला अनुविभाग के साजा थाना व देवकर चौकी के प्रभारियों को यथावत रखा गया है।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button