गुनाह/ षड्यंत्र/हत्याछत्तीसगढ़

चरित्र पर शंका करते पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

 छत्तीसगढ़ बिलासपुर

तखतपुर टेकचंद कारड़ा
चरित्र शंका पर तखतपुर के युवक ने अपनी पत्नी के साथ टुकड़े कर पानी के टंकी में डाल कर रखा था सकरी थाना अंतर्गत उसलापुर ब्रिज के नीचे गीतांजलि नगर में रहने वाला तखतपुर का युवक पवन ठाकुर जो तखतपुर टोनही डबरी तालाब के पास रहता था उसने सती साहू नामक युवती से लव मैरिज किया था और बिलासपुर उसलापुर गीतांजलि नगर में रहने लगा उसे अपने पत्नी पर सती साहु जिसने 2 माह पहले अपनी पत्नी की हत्या कर श्रद्धा काड़ की तरह उसके 7 टुकड़े कर पानी की टंकी में पॉलिथीन में बांधकर रखा था

 पुलिस ने चोरी की आशंका पर घर की तलाशी ली तो महिला की लाश मिली जहां युवक ने अपनी पत्नी की 2 माह पूर्व हत्या करना स्वीकार किया सकरी थाना प्रभारी सागर पाठक ने बताया कि कटी हुई लाश की जांच के लिए मरचुरी में रखवा गया है 

 

*सीसीटीवी लगाने का काम करता है*
युवक तखतपुर वार्ड नंबर 5 निवासी पवन सिंह ठाकुर सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करता है

 इसी बीच उसका प्रेम विवाह सतीश साहू से हुआ और वह उसलापुर गीतांजलि नगर में रहने लगा उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका थी जिसके

 चलते उसने 2 माह पूर्व हत्या कर दी और लाश के टुकड़ों को पानी टंकी में पानी और मच्छरदानी में बांध कर रख दिया थ

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button