कबीरधाम विशेष

छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए अलग-अलग 21 बिन्दूओं पर जारी गाईडलाईन की बारीकी से की गई जांच  

कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने किया गुरूकुल पब्लिक स्कूल का निरीक्षण

छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए अलग-अलग 21 बिन्दूओं पर जारी गाईडलाईन की बारीकी से की गई जांच

कवर्धा, 22 फरवरी 2023। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर आज अनुविभागीय अधिकारी कवर्धा श्री पी.सी.कोरी और स्वामी आत्मानंद स्कूल कवर्धा के प्राचार्य ने गुरूकुल पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए अलग-अलग 21 बिन्दूओं पर जारी गाईडलाईन की बारीकी से जांच की गई।
अनुविभागीय अधिकारी श्री पी.सी. कोरी और स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य द्वारा गुरूकुल पब्लिक स्कूल के मुख्य प्रवेश द्वार एवं गं्रथालय एवं प्राचार्य कक्ष के आसपास लगे सी.सी. टीव्ही कैमरे का निरीक्षण किया गया साथ ही सी.सी. टीव्ही कैमरा के कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया। स्कूल के व्यवस्थापक को शिकायत पेटी रखने के सुझाव स्कूल प्रबंधन को दिए। उन्होंने सी.सी.टीव्ही कैमरा को लगातार चालू रखने, दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए रैम्प निर्माण कराने निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल बस में सी.सी.टीव्ही कैमरा लगाने के संबंध में जानकारी ली गई, जिसमें स्कूल के कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि बसों में कैमरा लगा हुआ है, जो जी.पी.एस. से कनेक्ट है। इस दौरान कंट्रोल रूम नहीं होने की जानकारी मिली, एसडीएम ने कंट्रोल रूम का निर्माण करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान छात्राओं के लिए निर्मित बाथरूम के वेंटिलेशन में मच्छर जाली लगाने एवं सुरक्षा के लिए महिला कर्मचारी रखने के निर्देश दिए गए साथ ही सभी बाथरूम मे दरवाजों में डोर क्लोजर लगाने के निर्देशित किया गया। छात्रों के लिए निर्मित बाथरूम के वेंटिलेशन में लोहे का राड लगाने एवं साफ-सफाई तथा पोताई कराए जाने के लिए निर्देशित किया साथ ही द्वितीय तल में छात्रों के लिए निर्मित बाथरूम कक्ष में विद्युत तार को ठीक करवाने के निर्देश दिए गए। स्टोर रूम में सुरक्षा की दृष्टिकोण से दरवाजा लगाने, कुछ कक्षाओं में कक्षा का नाम वाली पट्टिका लगाने, महिला बाथरूम के प्रवेश एवं निकासी द्वार पर सी.सी.टीव्ही. कैमरा लगाने, लाईब्रेरी के स्टोर रूम में सी.सी.टीव्ही कैमरा लगाने तथा पेयजल व्यवस्था, डस्टबीन एवं नल को भी ठीक कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने विद्यालय में कार्यरत सभी वाहन चालकों के लायसेंस की जांच की गई साथ ही सभी वाहन चालकों को किसी भी प्रकार से नशापान नहीं करने की समझाईश भी दी गई। स्कूल प्रबंधन कर्मचारियों को वाहन चालकों के विश्राम कक्ष बनाने के निर्देश दिए। साथ ही स्कूल बस के जी.पी.एस. की मानिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम बनाने निर्देशित किया। विद्यालय स्कूल वाहन में कार्यरत महिला कंडेक्टरों के लिए ड्रेस कोड एवं परिचय पत्र जारी करने निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय परिसर में निर्मित बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास के पीछे के गेट को बंद करने के निर्देश दिए। विद्यालय के मेस (भोजन कक्ष) में कार्यरत सभी कर्मचारियों को आधार कार्ड एवं अन्य आवश्यक जानकारी संधारित करने साथ ही सभी कर्मचारियों के लिए पहचान पत्र जारी करने के निर्देश दिए। विद्यालय परिसर में निर्मित बालक छात्रावास का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास में रेलिंग ऊंचाई बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए। विद्यालय के बाहर खुले एरिया में बाऊण्ड्रीवाल का निर्माण यथाशीघ्र पूर्ण कराने, बच्चों को स्कूल के अंदर मोबाईल फोन लाने पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। स्कूल के स्टॉफ, ड्राईवर, महिला कर्मियों की एक आवश्यक बैठक मंगलवार को तथा स्कूल प्रबंधन पालन की बैठक रखें तो नोडल अधिकारी के समक्ष रखने का दिए गए। स्कूल के अन्य आवश्यक जगहों पर भी सी.सी.टीव्ही कैमरा लगाये जाने के निर्देश दिए गए।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने कवर्धा स्थित महराजपुर स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में पिछले दिनों हुई घटना को दृष्टिगत रखते हुए एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा एवं शाला के व्यवस्थित संचालन के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी को जारी आदेशों का पालन के लिए अधिकृत किया गया है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी विद्यालय का संचालन सुव्यवस्थित तथा गाईडलाईन, शासन के दिशा निर्देशों का लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है।

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button