कबीरधाम विशेष

विधायक श्री चंदन कश्यप की अनुशंसा से क्षेत्र में 30 लाख के कार्य स्वीकृत

विधायक श्री चंदन कश्यप की अनुशंसा से क्षेत्र में 30 लाख के कार्य स्वीकृत
नारायणपुर, 13 फरवरी 2023 – श्री चन्दन कश्यप, विधायक, विधानसभा क्षेत्र 84- नारायणपुर के अनुशंसा एवं अनुविभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग नारायणपुर के तकनीकी स्वीकृति के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना वर्ष 2022-23 की आबंटित राशि से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर (ग्राम पंचायत के माध्यम से) को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त करते हुए बेनूर में शिल्प कामगारो हेतु कर्मशाला वर्कशेड निर्माण, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन प्रांगण में सांस्कृतिक रंगमंच शेड निर्माण, कोकोड़ी के देवगुड़ी स्थल के पास सामुदायिक भवन निर्माण, फरसगांव के स्कूलपारा में सांस्कृतिक रंगमंच शेड निर्माण, धौड़ाई में मावली माता मंदिर के पास सांस्कृतिक रंगमंच शेड निर्माण, कोसलनार में गाण्डो घर से लालुराम कोर्राम के घर तक 120 मीटर सीसी सड़क निर्माण, छेरीबेड़ा स्कूल के पास माता मंदिर होतु हुए आंगनबाड़ी तक 200 मीटर सीसी सड़क निर्माण और रेमावण्ड में आर. सीसी पुलिया निर्माण हेतु 30 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। उक्त कार्य विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के मार्गदर्शिका में निहित निर्देशों के तहत् ही पूर्ण किये जायेंगे।
Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button