अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी
जिला आबकारी विभाग की कार्यवाही : 13.5 लीटर अवैध शराब जब्त
अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी
कवर्धा, 28 दिसम्बर 2022। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर कबीरधाम जिले में लगातार महुआ शराब के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग ने 2 प्रकरणों में 13.5 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ कुल (2) गैर जमानती प्रकरण धारा-34(1) क, 34(2), 59(क) दर्ज किया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।
जिला आबकारी अधिकारी श्री जी पी एस दर्दी ने बताया कि 27 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली की वृत्त बोड़ला के ग्राम मड़मड़ा में राजकुमार निर्मलकर एवं अनुज कुमार जायसवाल के द्वारा अवैध शराब का धारण तथा विक्रय किया जा रहा है। सूचना मिलते ही तत्काल कार्यवाही में कुल 13.5 लीटर देशी प्लेन शराब बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान राजकुमार निर्मलकर पिता और खोरबहरा उम्र 60 वर्ष साकिन मड़मड़ा थाना पांडातराई, अनुज कुमार जायसवाल पिता परदेसी राम जायसवाल उम्र 32 वर्ष साकिन मड़मड़ा थाना पांडातराई के खिलाफ कुल (2) गैर जमानती प्रकरण धारा-34(1) क, 34(2), 59(क) दर्ज किया गया। कार्यवाही में वृत्त बोडला प्रभारी श्री नागेशराज श्रीवास्तव आबकारी, मुख्य आरक्षक लोकनाथ साहू, आरक्षक विद्या सिंह परमार, इम्तियाज खान महिला नगर सैनिक भुनेश्वरी धुर्वे, नगर सैनिक शेखरनाथ योगी, राजेश धुर्वे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।