विविध

*रचनाकार हमारी दुनिया को बेहतर बनाने के लिये कलम चलाये:कुलपती रविवि केशरीलाल वर्मा* *वक्ता मंच ने प्रदेश के 121 रचनाकारों को सम्मानित किया*

*रायपुर* प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा दिनांक 3 दिसम्बर को राजधानी के वृंदावन सभागृह में संपन्न एक भव्य कार्यक्रम में प्रदेश के 121 रचनाकारों का सम्मान किया गया। वक्ता मंच द्वारा विगत जुलाई में संपन्न अखिल भारतीय हिंदी काव्य लेखन स्पर्धा में प्राप्त 1102 प्रविष्टियों में से चयनित प्रदेश के 121 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि रविशंकर विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ केशरीलाल वर्मा ने इस अवसर पर आव्हान किया कि हमारी दुनिया को बेहतर बनाने के लिये रचनाकार को अपनी कलम चलाये। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ श्रीमती करुणा कुर्रे ने की। विशेष अतिथि के रूप में अशोक अग्रवाल, सी एच डेहरे, छत्रसिंह बच्छावत एवं हनुमंत लाल जी उपस्थित थे। अतिथियों ने कहा कि रचनाकार में देश व समाज की दिशा और दशा बदलने की क्षमता होती है। अतिथियों ने छत्तीसगढ़ की सामाजिक समरसता की परंपरा की सराहना करते हुए कहा कि रचनाकारों को इसे प्रतिस्थापित करना जारी रखना चाहिए। वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि स्पर्धा का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार भिलाई के गोविंद पाल को एवं उत्कृष्ट पुरस्कार रायपुर के रिक्की बिंदास को प्राप्त हुआ। इसके अलावा पूरे प्रदेश के हर स्थान से स्पर्धा में शामिल 121 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ से बाहर के विजेताओं हेतु एक पृथक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर एक काव्य गोष्ठी भी संपन्न हुई। इसमें विजेता रचनाकारों ने काव्य पाठ किया। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग,राजनांदगांव, मुंगेली, बसना, सराईपाली, राजिम, धमतरी, भाटापारा, कांकेर, जगदलपुर, सिमगा, नया रायपुर, चारामा, मंदिर हसौद, कसडोल, बालोद, कबीरधाम, खरियार रोड, जांजगीर, महासमुंद, बलौदा बाजार, बेमेतरा, भिलाई, मगरलोड, खरोरा, खैरागढ़, मोहला, तखतपुर से आये साहित्यकारों द्वारा अतिथियों को अपनी कृतियाँ भेंट की गई।

द्वितीय सत्र में आयोजित काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता सुनील पांडे ने की। मंच पर राजकुमार मसंद, गोविंद पाल, ज्योति शुक्ला उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू ने आभार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि कुलपति डॉ केशरी लाल वर्मा ने उपस्थित जन समूह को सड़क सुरक्षा सप्ताह की शपथ भी दिलाई।

उक्त जानकारी वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते द्वारा दी गयी ।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button