विविध
*एजाज़ को मिली बड़ी जिम्मेदारी बनाया गया आईटी सेल विधानसभा महासचिव*
*देवकर -:* कृषि मंत्री व साजा विधानसभा विधायक रविन्द्र चौबे छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम जी एवं आईटी सेल सोशल मीडिया के अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा जी व युवा नेता अविनाश चौबे व साजा विधानसभा अध्यक्ष सुधांशु सिंह ताम्रकार के अनुशंसा पर देवकर के युवा एजाज़ अली को आईटी सेल संगठन ने विधानसभा में बड़ी जिम्मेदारी देकर विधानसभा महासचिव पद पर नियुक्त किया गया हैं।
लगातार दो महीने से आईटी सेल संगठन विस्तार की चर्चा देखने को मिल रही हैं जिसके बाद संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा जी के आदेशानुसार नियुक्ति पत्र जारी कर एजाज़ अली को विधानसभा महासचिव पद पर नियुक्त किया है ।