विविध

कवर्धा संदेश के ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री श्री श्री मनोज शुक्ला से जानिए अपना भविष्यफल और दिनभर के लग्न

मेष राशि आज का राशिफल (Mesh Rashi Aaj Ka Rashifal)

घर के किसी काम से बाहर जाना हो सकता है। अपने पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। आर्थिक मामलों में संयम से काम लेने की आवश्यकता है अन्यथा शत्रु आपका नुकसान करने की ताक में रहेंगे।

मेष राशि का लकी नंबर (Mesh Rashi Lucky Number Today)

4

मेष राशि का लकी कलर (Mesh Rashi Lucky Colour Today)

नीला

वृषभ राशि आज का राशिफल (Vrishabh Rashi Aaj Ka Rashifal)

इंजीनियरिंग के छात्र अपने प्रोजेक्ट को लेकर आशंकित रहेंगे और अध्यापक भी आपसे नाराज रह सकते है। ऐसे में उनका उचित सम्मान करें।

वृषभ राशि का लकी नंबर (Vrishabh Rashi Lucky Number Today)

9

वृषभ राशि का लकी कलर (Vrishabh Rashi Lucky Colour Today)

पीला

मिथुन राशि आज का राशिफल (Mithun Rashi Aaj Ka Rashifal)

यदि आपका बड़ा भाई या बहन है तो उनके साथ बनाकर रखे। हो सके तो उनके लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास करे। ऐसा करने से दोनों के बीच रिश्तो में मजबूती आएगी और वे भी इस चीज़ के लिए हमेशा आपको याद रखेंगे।

मिथुन राशि का लकी नंबर (Mithun Rashi Lucky Number Today)

5

मिथुन राशि का लकी कलर (Mithun Rashi Lucky Colour Today)

गुलाबी

कर्क राशि आज का राशिफल (Kark Rashi Aaj Ka Rashifal)

यदि आप किसी खेलकूद में हैं या सरकारी परीक्षा के लिए फिजिकल की तैयारी कर रहे हैं तो आज के दिन अपना ज्यादा ध्यान रखें क्योंकि कोई दुर्घटना हो सकती है। यह दुर्घटना आगे चलकर बहुत समस्या पैदा करेगी। 

 

कर्क राशि का लकी नंबर (Kark Rashi Lucky Number Today)

3

कर्क राशि का लकी कलर (Kark Rashi Lucky Colour Today)

भूरा 

प्रातःकाल उठते ही सभी के मन में यह आशा होती हैं कि आज का दिन हमारे लिए शुभ रहे व कुछ अनुचित ना हो। इसलिए सभी अपनी राशि के अनुसार आज का राशिफल 3 नवंबर 2022 (Aaj Ka Rashifal 3 November 2022) जानने को उत्सुक होते हैं। आप भी अपनी राशि का दैनिक राशिफल (Today Rashifal 3 November) जानने के बारे में उतना ही उत्सुक होंगे।

इसलिए धर्मयात्रा संस्था प्रत्येक राशि के अनुसार आपके दैनिक जीवन पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों व नक्षत्रों के प्रभावों को ध्यान में रखकर राशिफल का सटीक आंकलन कर आपके सामने रखती हैं। आइए जानते हैं 3 नवंबर 2022 का आज का राशिफल (Today Horoscope In Hindi) प्रत्येक राशि के अनुसार।

To read this article in English, Click Here.

आज का राशिफल 3 नवंबर 2022 (Aaj Ka Rashifal 3 November 2022)
मेष राशि आज का राशिफल (Mesh Rashi Aaj Ka Rashifal)
घर के किसी काम से बाहर जाना हो सकता है। अपने पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। आर्थिक मामलों में संयम से काम लेने की आवश्यकता है अन्यथा शत्रु आपका नुकसान करने की ताक में रहेंगे।

मेष राशि का लकी नंबर (Mesh Rashi Lucky Number Today)
4

मेष राशि का लकी कलर (Mesh Rashi Lucky Colour Today)
नीला

वृषभ राशि आज का राशिफल (Vrishabh Rashi Aaj Ka Rashifal)
इंजीनियरिंग के छात्र अपने प्रोजेक्ट को लेकर आशंकित रहेंगे और अध्यापक भी आपसे नाराज रह सकते है। ऐसे में उनका उचित सम्मान करें।

वृषभ राशि का लकी नंबर (Vrishabh Rashi Lucky Number Today)
9

वृषभ राशि का लकी कलर (Vrishabh Rashi Lucky Colour Today)
पीला

मिथुन राशि आज का राशिफल (Mithun Rashi Aaj Ka Rashifal)
यदि आपका बड़ा भाई या बहन है तो उनके साथ बनाकर रखे। हो सके तो उनके लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास करे। ऐसा करने से दोनों के बीच रिश्तो में मजबूती आएगी और वे भी इस चीज़ के लिए हमेशा आपको याद रखेंगे।

मिथुन राशि का लकी नंबर (Mithun Rashi Lucky Number Today)
5

मिथुन राशि का लकी कलर (Mithun Rashi Lucky Colour Today)
गुलाबी

कर्क राशि आज का राशिफल (Kark Rashi Aaj Ka Rashifal)
यदि आप किसी खेलकूद में हैं या सरकारी परीक्षा के लिए फिजिकल की तैयारी कर रहे हैं तो आज के दिन अपना ज्यादा ध्यान रखें क्योंकि कोई दुर्घटना हो सकती है। यह दुर्घटना आगे चलकर बहुत समस्या पैदा करेगी।

कर्क राशि का लकी नंबर (Kark Rashi Lucky Number Today)
3

कर्क राशि का लकी कलर (Kark Rashi Lucky Colour Today)
भूरा

DharmYaatra के WhatsApp Group से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे।

सिंह राशि आज का राशिफल (Singh Rashi Aaj Ka Rashifal)
यदि बड़ा भाई या बहन है तो उनसे कुछ सरप्राइज मिल सकता है। पड़ोस के लोगो के साथ सकारात्मक बातचीत होगी और उनकी कोई बात मन ही मन खुशी देगी।

सिंह राशि का लकी नंबर (Singh Rashi Lucky Number Today)
2

सिंह राशि का लकी कलर (Singh Rashi Lucky Colour Today)
ग्रे

कन्या राशि आज का राशिफल (Kanya Rashi Aaj Ka Rashifal)
शादीशुदा लोग जीवनसाथी के प्रति नरम रवैया रखेंगे और उनके साथ कहीं बाहर घूमने जाने या कुछ नया प्लान करने का सोच सकते है। विवाह की प्रतीक्षा कर रहे लोगों के रिश्ते की बात अंतिम दौर में पहुंच सकती है।

कन्या राशि का लकी नंबर (Kanya Rashi Lucky Number Today)
7

कन्या राशि का लकी कलर (Kanya Rashi Lucky Colour Today)
महरून

तुला राशि आज का राशिफल (Tula Rashi Aaj Ka Rashifal)
घर में किसी चीज़ को लेकर तनाव का वातावरण रहेगा। रिश्तेदार आपके बारे में अनुचित बाते कर सकते है जिस कारण छवि को नुकसान पहुंचेगा। ऐसे में यदि आपने समझदारी से काम नही लिया तो बात बिगड़ जाएगी।

तुला राशि का लकी नंबर (Tula Rashi Lucky Number Today)
6

तुला राशि का लकी कलर (Tula Rashi Lucky Colour Today)
आसमानी

वृश्चिक राशि आज का राशिफल (Vrishchik Rashi Aaj Ka Rashifal)
यदि आपका प्रेमी कुछ दिनों से आपसे नाराज़ चल रहा है तो आज के दिन स्थिति संभल जाएगी। उनका आप पर कोई भी शक था या किसी बात को लेकर मतभेद था तो वह नही रहेगा।

वृश्चिक राशि का लकी नंबर (Vrishchik Rashi Lucky Number Today)
9

वृश्चिक राशि का लकी कलर (Vrishchik Rashi Lucky Colour Today)
संतरी

धनु राशि आज का राशिफल (Dhanu Rashi Aaj Ka Rashifal)
सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी अपने सहपाठियों के संपर्क में रहे। उनके द्वारा कोई ऐसी बात साझा की जाएगी जो भविष्य में आपके लिए लाभदायक रहेगी।

धनु राशि का लकी नंबर (Dhanu Rashi Lucky Number Today)
1

धनु राशि का लकी कलर (Dhanu Rashi Lucky Colour Today)
हरा

मकर राशि आज का राशिफल (Makar Rashi Aaj Ka Rashifal)
पति-पत्नी के बीच रिश्ते में नए आयाम स्थापित होंगे और सभी घरवाले भी आप दोनों से बहुत प्रसन्न दिखाई देंगे। सिंगल लोगों को जीवनसाथी मिलेगा और आप उन्हें पाकर बहुत खुश दिखाई देंगे।

मकर राशि का लकी नंबर (Makar Rashi Lucky Number Today)
8

मकर राशि का लकी कलर (Makar Rashi Lucky Colour Today)
श्वेत 

कुंभ राशि आज का राशिफल (Kumbh Rashi Aaj Ka Rashifal)

स्कूल के छात्र अपनी पढ़ाई को लेकर सीरियस होंगे और उनके द्वारा कोई ठोस निर्णय भी लिया जा सकता है। माता-पिता आपको लेकर आशंकित रह सकते हैं।

कुंभ राशि का लकी नंबर (Kumbh Rashi Lucky Number Today)

7

कुंभ राशि का लकी कलर (Kumbh Rashi Lucky Colour Today)

स्लेटी

मीन राशि आज का राशिफल (Meen Rashi Aaj Ka Rashifal)

परिवार में मान-सम्मान में वृद्धि होगी और सभी आपके व्यवहार की प्रशंसा करेंगे। आने वाले दिनों में आपको अपने किसी जानने वाले से खुशी का संदेश मिलेगा जिससे घर में भी उत्सव का माहौल रहेगा।

मीन राशि का लकी नंबर (Meen Rashi Lucky Number Today)

6

मीन राशि का लकी कलर (Meen Rashi Lucky Colour Today)

केसरी

 

महराज महामाया मंदिर मनोज शुक्ला जी संपर्क नंबर +917804922620📱

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button