*●मारो चौकी क्षेत्र के नारायणपुर में पुलिस प्रभारी एएसआई- केके.क्षत्रीय ने लिया गया जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों के साथ बैठक, सड़कों पर घूमते पशुओं व हादसों को लेकर किया जागरूक●*
*बेमेतरा:-* नांदघाट थाना सम्बद्ध पुलिस चौकी मारो में कल बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू के दिशानिर्देश पर एएसपी- ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में एएसआई कृष्णकुमार क्षत्री एवं स्टाफ द्वारा पुलिस चौकी मारो क्षेत्रांतर्गत के ग्राम नारायणपुर के सरपंच, एवं गणमान्य नागरिको की बैठक लिया गया। जिसमें मवेशी मालिको से अपील किया कि अपने मवेशियों को बांध कर रखे। ताकि इनकी वजह से होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके। मवेशी के सडक पर घुमने, बैठने से सडक दुर्घटना होती है। जिससे लोगो और मवेशीयों की जान चली जाती है। साथ ही अपने मवेशीयों को घर में रखने तथा चरवाहों की देखरेख में चराने के लिए भेजने, सडक पर स्वतंत्र रूप से घुमने हेतु न छोडने के संबंध में समझाईस दी गई। इसी कड़ी में आम नागरिकगणो को चौपाल लगाकर नशा मुक्ति को लेकर बताया कि नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है। ग्रामवासियों को साइबर अपराध, चिटफंड, फर्जीकाल ठगी की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी अन्जान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी जैसे बैंक खाता नंबर एटीएम कार्ड नंबर एक्सपायरी डेट सीवीवी नंबर पिन नंबर ओटीपी पासवर्ड इत्यादि की जानकारी न दें। अपना आधार कार्ड सम्भाल कर रखे एवं आधार नंबर किसी अनजान व्यक्ति को न बतावे। फोन पर बैंक अधिकारी बनकर आपके बैंक खाता के संबंध में जानकारी मांगे तो जानकारी न दे क्योंकि बैंक द्वारा इस तरह की जानकारी नहीं मांगी जाती। यदि कोई शंका हो तो तुरन्त अपने बैंक से सम्पर्क करें। जरूरी होने पर अपने शिकायत करें। आपकी थोड़ी सी सजगता से कई गंभीर अपराध होने से बच सकता है। तथा यातायात के नियमो की जानकारी देते हुए बताया की यातायात सड़क संकेत तथा वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की आवश्यकता को बताया गया। साथ ही सायबर पहरी के संबंध मे ग्रामीण जनों को जागरूक किया गया और ग्रामवासियों को नये कानून के संबंध में जानकारी दिया गया।