*अछोली में विद्यालय के छात्रों द्वारा निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा*
बेरला:- विकासखण्ड बेरला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अछोली में शासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अछोली में विद्यार्थियों के द्वारा हर घर तिरंगा यात्रा निकाला गया। इस दौरान देश भक्ति नारे, शहीदों की कुर्बानी और वंदे मातरम् के नारे से पूरे गांव की गली में गूंजने लगा था। बच्चो के साथ हाई स्कूल प्रचार्य एस.पी. कोशले, पूर्व माध्य प्राचार्य आर. एस. माली, प्रा. शाला शिक्षक पीलू राम बंजारे जी सहित युवा मोर्चा जिला प्रभारी प्रचार प्रसार भाजयुमो बेमेतरा लोमेश कुमार सेन, जयनारायण साहू सरपंच ग्राम पंचायत अछोली सहित विद्यालय के शिक्षक आशीष वर्मा, रोशन वर्मा, उर्वशी निषाद, कुशलता डहरिया, अरविंद मानिकपुरी, सुखनंदन साव, सरोज सिंह, रतनिका ठाकुर, घनस्याम साहू, रामाधार पाटिल, सुशील कुमार खुटेल और ग्राम के गणमान्य नागरिक प्यारेलाला निषाद, सोहन लाल साहू, लीलाधर साहू, हेमंत सेन, अमित चौहान, योगेश निषाद आदि मौजूद रहे।