*भोरमदेव थाना इलाके में पिकअप पलटने से बेमेतरा के किरकी गांव के दस वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत, ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा*
*बेमेतरा:-* सिटी कोतवाली थाना सम्बद्घ देवरबीजा चौकी इलाके के ग्राम किरकी से जुड़ा एक गम्भीर हादसे की खबर कल शाम प्रकाश में आई। जिसमे गाँव की एक दस साल की बच्ची का कवर्धा ज़िला स्थित भोरमदेव थाना इलाके में वाहन पलटने से दबकर मौत हो गयी है। वही काफी लोग घायल है जिनमे ज्यादातर महिलाएं व बच्चे शामिल है। इस हादसे से बेमेतरा ज़िला के किरकी गाँव मे हड़कम्प मच गया है एवं मृतक बच्ची के यहां परिजनों का बुरा हाल है। हालांकि इस हादसे में पिकअप में सवार सभी लोग खतरे की दृष्टिकोण से सुरक्षित बताये जा रहे है।
जानकारी के मुताबिक किरकी गाँव सहित परिक्षेत्र के तकरीबन 20-25 लोग कल रविवार अवकाश के दिन गाँव के ही पिकअप में सवार होकर भोरमदेव मन्दिर दर्शन के लिए गए हुए थे, इसी बीच दोपहर करीब साढ़े तीन बजे भोरमदेव से 5 किलोमीटर दूर सरोधा मार्ग के मोड़ पर यात्रियों से भरा पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें पिकअप में सवार सभी लोग वाहन के पलटने से घायल हो गए और वही किरकी गाँव के ही निवासी सुरेन्द्र साहू की 10 वर्षीय पुत्री वैष्णवी साहू पिकअप के पलटने से दबकर मौके पर ही दम तोड़ दी। वही काफी लोग घायल बताये जा रहे है जिसमे ज्यादातर लोग महिलाएं व बच्चे शामिल है। जबकि हादसे के बाद पिकअप वाहन का चालक मौके से फरार हो गया है जिसकी खोजबीन कबीरधाम ज़िले के भोरमदेव थाने की पुलिस कर रही है। इस सम्बंध में भोरमदेव थाना के प्रभारी बीआर बिसेन ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, जहां पर 112 एवं अन्य वाहनों की मदद से सभी घायलों को तत्काल इलाज मुहैया कराने कवर्धा के ज़िला अस्पताल ले गए थे,वही मामले में वाहन की जब्ती कर पिकअप ड्राइवर के विरुद्ध लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाने को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। जिसकी प्रकरण की जांच शुरू कर दी गयी है।