विविध

*■देवकर में मुस्लिम समाज द्वारा धूमधाम से मनाया गया ईद का त्योहार■*

 

 

{पर्व पर नमाज की रस्म अदा कर मीठी सेवई खिलाकर दी गयी मुबारकबाद}

 

*■देवकर:-* नवीन तहसील मुख्यालय स्थित नगर पंचायत देवकर में स्थानीय मुस्लिम समुदाय के द्वारा ईद का पर्व बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें प्रतिवर्ष की भाँति पारम्परिक रूप में सुबह 09 बजे ईद की नमाज अदा की गयी। जिसमे समाज के बच्चो, युवाओ से लेकर बुजुर्गजन इस्लामिक वेशभूषा में नज़र आये। नमाज के पश्चात सभी के द्वारा भाईचारे व अमन-चैन की दुआ कर एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई। इस अवसर पर सभी के घरों में पारम्परिक पकवान के रूप में मीठी सेवई तैयार किया गया जिसका सभी के द्वारा घर घर जाकर लुफ्त उठाया गया। दरअसल विगत एक महीने से रमजान के माह होने के कारण समाज के लोग पूरे महीनेभर से लगातार रोजा रखकर रब की इबादत कर रहे थे। जो रमजान के 30 वें दिन के पश्चात चांद की तस्दीक होने पर कल गुरुवार को पर्व मनाने की घोषणा की गयी। ईद पर्व के कारण विगत हफ्तेभर से बाजार में रौनक भी दिखाई पड़ा। नगर देवकर में ईद के नमाज का प्रोग्राम स्थानीय बासीन रोड स्थित ईदगाह में हुआ, जिसमे स्थानीय पुलिस प्रशासन की व्यवस्था रही।वही नमाज नगर के मौलाना अब्दुल हयात साहब के द्वारा पढाया गया। पर्व पर शाम के वक़्त घरो में एज दूसरे के यहां दावत खाना का कार्यक्रम में शामिल हुए।वही नगर देवकर के अलावा क्षेत्र में नगर पंचायत परपोड़ी, बासीन, कोंगिया व इत्यादि गाँवो में मनाया गया।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button