धमधा

*■धमधा के बस स्टैण्ड पर करामाल के संदिग्ध से पुलिस की पूछताछ पर पकड़ाया मोटर साइकिल चोर, थानेदार- विपिन रंगारी ने तीन बाईकों की बरामदगी कर आरोपी के खिलाफ की IPC के धारा 379 की कार्यवाही■*

*धमधा:-* थाना से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में हो रहे मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट पर जिले के पुलिस अधीक्षक डा अभिषेक पल्लव के दिशा-निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू व उप पुलिस अधीक्षक संजय पुढीर के मार्ग दर्शन पर धमधा थाना प्रभारी विपिन रंगारी द्वारा पता तलाश के लिए टीम गठित कर जांच आरंभ किया गया था वही मुखबीर की सूचना पर पुलिस द्वारा धमधा बस स्टैंड में दबीस देकर संदेही युवक रामखेलावन पिता लोमन साहु करामाल थाना बेरला जिला बेमेतरा द्वारा मोटरसायकल बिक्री हेतु ग्राहक तलास कर रहा था। सूचना पर घेरा बन्दी कर पकड़ा गया वही कडी पुछताछ पर आरोपी द्वारा होंडा साईन सी जी 25 डी 1187 अछोली एवं हीरो सी डी डिलक्स सी जी 07 ए जे 5787 पगबनधी के आलावा होंडा हारनेक 107 सी सी बाईक को दुर्ग रेलवे स्टेशन से चोरी करना स्वीकार किया आरोपी के खिलाफ आई पी सी धारा 379 के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर जेल भेज गया इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विपिन रंगारी,उप निरीक्षक व्यास सिंह परमार,सहायक उप निरीक्षक तान सिंह सोनवानी,आरक्षक दिनेश डहरिया,आरक्षक अमित वर्मा,प्रशांत साहू,आलोक जेना का सराहनीय योगदान रहा।

इस सम्बन्ध में धमधा थाना के प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया आरोपी आदतन अपराधी है पूर्व में थाना बेरला बेमेतरा जामुल आरोपी के विरुद्ध मोटरसाइकिल चोरी के कई अपराध दर्ज है

GAUTAM BEMTRA

Back to top button