छत्तीसगढ़

भाजपा प्रदेश मंत्री पूर्व विधायक अवधेश सिंह चन्देल का जन्मदिन 15 जुलाई दिन शनिवार भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ा हर्ष उल्लाष के साथ मनाया

भाजपा प्रदेश मंत्री पूर्व विधायक अवधेश सिंह चन्देल का जन्मदिन 15 जुलाई दिन शनिवार भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ा हर्ष उल्लाष के साथ मनाया
अवधेश चन्देल का बेरला आगमन होते हुए कार्यकताओ के द्वारा फूल माला फटाखा व राउत नाचा के साथ स्वागत किया।सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरला में मरीजों को फल व बीपी मशीन वितरण,जैन भवन में जैन समाज को पार्षद कविता जैन पार्षद निधि से कूलर अवधेश चन्देल के हाथों किया गया साथ ही हर वर्ष की भांति उदय पब्लिक स्कूल में बच्चो के बीच केक काटकर जन्मदिन मनाया व साथ बेरला गौठान में वृक्षारोपण किया गया अंतिम में सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा रेस्ट हाउस के पास से राउत नाचा गडुवा बाजा के साथ बेरला मंडी कार्यक्रम स्थल के पास पहुँचे जहाँ गजल भजन के प्रसिद्ध राजेश केसरी का कार्यक्रम चल रहा था वहां कार्यकर्ताओं के बीच केक काटकर अवधेश सिंह चन्देल ने संबोधित किया सर्वप्रथम सभी मेरे भाजपा परिवार मित्र स्नेह जनों का बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने जन्मदिन को यादगार बना दिया आगे कहते है कि हम भाजपा परिवार ऐसी ही एक साथ मिलकर भाजपा के विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए हमें अंतिम व्यक्ति तक मोदी सरकार की नीति को पहुँचाना है साथ ही ये भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेक कर एक बार फिर भाजपा सरकार बनाना है।
इस अवसर पर बेमेतरा व दुर्ग जिला से वरिष्ठ नेता जनप्रनिधिगण पदाधिकारी व हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button