*एक बार फिर गीतेश ने बढ़ाया नगर व परिवार का मान जीतेसुपर मॉडल का खिताब*
बेरला:- जिले के बेरला नगर निवासी गितेश ताम्रकार को अंबिकापुर में आयोजित कार्यक्रम में मिस्टर इंडिया सुपर माॅडल और मिस्टर आई कान ऑफ इंडिया का खिताब मिला है । गितेश ने अंबिकापुर में आयोजित ग्लैमरस प्रोडक्शन के इवेंट में हिस्सा लिया था । यहां उन्होंने बेमेतरा जिले का प्रतिनिधित्व किया । लगभग 250 प्रतिनिधित्व ने इस इवेंट मैं हिंसा लिया था जिस में निखिल ने टॉप 30 में अपने फाइनल में जगह बनाई और 30 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए उन्हें मिस्टर इंडिया सुपर माॅडल का यह खिताब जीता । व गीतेश डोंगरगढ़ में खेल शिक्षक है साथ ही उन्हें. खेल, मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक था । गितेश ने बताया कि वे मिडिल क्लास फैमिली से हैं और उन्हें अपनी फैमिली और अपने समाज पर गर्व है । वे अपने समाज , परम्परा व संस्कृति के साथ अपने माता – पिता का नाम रोशन करना चाहते हैं । अंबिकापुर में आयोजित ग्लैमरस प्रोडक्शन के इवेंट में एमटीवी बॉलीवुड एक्ट्रेस व मॉडल प्रिंस नरूला बिग बॉस, एमटीवी रोडिश, स्प्लिटस्विला, नाचबल्लिए विन्नार रह चुके है और स्वास्थ मंत्री टी.एस सिंह देव के भतीजे शैलेन्द्र प्रताप सिंह देव के हाथों उन्हें मिस्टर इंडिया सुपर माॅडल चुना गया है । गितेश ने इससे पहले और भी चयनित प्रतिभागियों में पुरस्कृत है.।