कवर्धा संदेश के ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री श्री श्री मनोज शुक्ला से जानिए अपना भविष्यफल और दिनभर के लग्न
मेष राशि आज का राशिफल (Mesh Rashi Aaj Ka Rashifal)
मन बेचैन रहने की संभावना हैं तथा भावनाओं पर नियंत्रण नही रहेगा। ऐसे में सलाह दी जाती है कि शब्दों का चुनाव सही तरीके से करे अन्यथा रिश्तों में दूरियां बढ़ जाएगी।
मेष राशि का लकी नंबर (Mesh Rashi Lucky Number Today)
3
मेष राशि का लकी कलर (Mesh Rashi Lucky Colour Today)
हरा
वृषभ राशि आज का राशिफल (Vrishabh Rashi Aaj Ka Rashifal)
कही से आकस्मिक धन लाभ मिलने के संकेत हैं। किसी भी बात को सार्वजनिक करने से बचे अन्यथा लाभ की जगह नुकसान होने की संभावना हैं।
वृषभ राशि का लकी नंबर (Vrishabh Rashi Lucky Number Today)
8
वृषभ राशि का लकी कलर (Vrishabh Rashi Lucky Colour Today)
श्वेत
मिथुन राशि आज का राशिफल (Mithun Rashi Aaj Ka Rashifal)
घर से दूर रहते हैं तो आज के दिन घरवालों की याद आ सकती हैं। आप भावुक भी रह सकते हैं। ऐसे में किसी अपने के साथ बातचीत करेंगे तो स्थिति बेहतर रहेगी।
मिथुन राशि का लकी नंबर (Mithun Rashi Lucky Number Today)
1
मिथुन राशि का लकी कलर (Mithun Rashi Lucky Colour Today)
स्लेटी
कर्क राशि आज का राशिफल (Kark Rashi Aaj Ka Rashifal)
कहीं रिश्ते की बात चल रही हैं तो वह आज के दिन आगे बढ़ सकती हैं। परिवार में खुशी का माहौल रहेगा तथा ननिहाल पक्ष से कोई शुभ समाचार भी मिलेगा।
कर्क राशि का लकी नंबर (Kark Rashi Lucky Number Today)
6
कर्क राशि का लकी कलर (Kark Rashi Lucky Colour Today)
केसरी
सिंह राशि आज का राशिफल (Singh Rashi Aaj Ka Rashifal)
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को अपने लिए कुछ नया करने का अवसर प्राप्त होगा। मन शांत रहेगा तथा नए-नए विचार मन में आएंगे। पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
सिंह राशि का लकी नंबर (Singh Rashi Lucky Number Today)
4
सिंह राशि का लकी कलर (Singh Rashi Lucky Colour Today)
नीला
कन्या राशि आज का राशिफल (Kanya Rashi Aaj Ka Rashifal)
पार्टनर के प्रति ईर्ष्या की भावना हावी हो सकती हैं और आप उन पर नियंत्रण रखने का प्रयास करेंगे। ऐसे में दोनों के बीच रिश्तो में दूरियां बढ़ सकती हैं जो आपके लिए ही अच्छा नही रहेगा।
कन्या राशि का लकी नंबर (Kanya Rashi Lucky Number Today)
8
कन्या राशि का लकी कलर (Kanya Rashi Lucky Colour Today)
पीला
तुला राशि आज का राशिफल (Tula Rashi Aaj Ka Rashifal)
आर्थिक दृष्टि से आज के दिन कुछ अनिश्चितताओं का सामना करना पड़ सकता हैं। आर्थिक लाभ तो होगा लेकिन कहीं से नुकसान होने की भी प्रबल संभावना हैं। ऐसे में पहले से ज्यादा सतर्क रहेंगे तो सही रहेगा।
तुला राशि का लकी नंबर (Tula Rashi Lucky Number Today)
1
तुला राशि का लकी कलर (Tula Rashi Lucky Colour Today)
गुलाबी
वृश्चिक राशि आज का राशिफल (Vrishchik Rashi Aaj Ka Rashifal)
घर के किसी सदस्य को नज़र लग सकती हैं जिससे माहौल अशांत रहेगा। उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता हैं या व्यवहार में परिवर्तन देखने को मिल सकता हैं। सभी की नज़र अवश्य उतार ले।
वृश्चिक राशि का लकी नंबर (Vrishchik Rashi Lucky Number Today)
4
वृश्चिक राशि का लकी कलर (Vrishchik Rashi Lucky Colour Today)
भूरा
धनु राशि आज का राशिफल (Dhanu Rashi Aaj Ka Rashifal)
भाई व बहन के बीच झगड़ा होने की संभावना हैं। यह झगड़ा किसी सामान्य बात से शुरू होगा लेकिन देखते ही देखते बढ़ जाएगा जिसका पछतावा आपको बाद में होगा। ऐसे में पहले से ही सावधानी बरते।
धनु राशि का लकी नंबर (Dhanu Rashi Lucky Number Today)
5
धनु राशि का लकी कलर (Dhanu Rashi Lucky Colour Today)
ग्रे
मकर राशि आज का राशिफल (Makar Rashi Aaj Ka Rashifal)
आज के दिन मानसिक अवसाद के कारण शराब का सहारा ले सकते हैं लेकिन इससे स्थिति अन्तंतः और बिगड़ जाएगी। ऐसे में किसी मित्र के साथ सकारात्मक बातचीत करेंगे तो बेहतर रहेगा।
मकर राशि का लकी नंबर (Makar Rashi Lucky Number Today)
9
मकर राशि का लकी कलर (Makar Rashi Lucky Colour Today)
महरून
कुंभ राशि आज का राशिफल (Kumbh Rashi Aaj Ka Rashifal)
अपने प्रेमी के प्रति असंतोष की भावना पनप सकती हैं। किसी तीसरे व्यक्ति के कारण मतभेद उत्पन्न होगा। विश्वास की कमी हो सकती हैं तथा मन उदास रहने की संभावना हैं।
कुंभ राशि का लकी नंबर (Kumbh Rashi Lucky Number Today)
2
कुंभ राशि का लकी कलर (Kumbh Rashi Lucky Colour Today)
आसमानी
मीन राशि आज का राशिफल (Meen Rashi Aaj Ka Rashifal)
पारिवारिक जीवन और काम में सामंजस्य बैठाने का प्रयास करेंगे लेकिन काम के अत्यधिक बोझ के कारण ऐसा कर नहीं पाएंगे। परिवार के लोग आपको भली भांति समझेंगे।
मीन राशि का लकी नंबर (Meen Rashi Lucky Number Today)
7
मीन राशि का लकी कलर (Meen Rashi Lucky Colour Today)
संतरी