विविध
*योगा सहायक के रिक्त पद पर संविदा भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित*
बेमेतरा:- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन आयुष विभाग जिला बेमेतरा अंतर्गत जिले के योग वेलनेस सेंटर में योगा सहायक (संविदा) के रिक्त एक पद पर भर्ती हेतु आवेदन निर्धारित प्रारूप में 27 दिसम्बर 2022 सायं 5ः00 बजे तक कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी जिला बेमेतरा में केवल डाक/स्पीड/पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया गया है। भर्ती संबंधित अधिकारी जिले की वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्इमउमजंतंण्हवअण्पदध् एवं कार्यालय के सूचना पटल से प्राप्त किया जा सकता है।