विविध
* नगर देवकर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा*
*देवकर – * नगर देवकर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा मां शीतला जुड़वास का कार्यक्रम दिनांक 04-7-2024 दिन गुरुवार सुबह 08 बजे – माता शीतला जी का पूजा पाठ श्रृंगार एवं हवन पूजन सुबह 09बजे से कलशयात्रा ( सांग बाना,अघोरी अवघड़ नवदुर्गा दुर्ग बघेरा की प्रस्तुति)राज धुमाल दुर्ग के साथ नगर भ्रमण करेगा।दो. 03 बजे से नगर के सेवा भजन पार्टी 04 बजे से महाप्रसादी वितरण विशेष दर्शन कुंवारी माता ग्राम कातरो जिला दुर्ग छ ग . शाम 04बजे मंदिर प्रांगण में शाम 06 बजे से जय मां लक्ष्मी बालिका सेवा जस भजन मंडली जोरातराई जिला राजनांदगांव (छ.ग.)गायिका श्रीमती चंदा बाई यादव व अन्य) यह जानकारी सीमित सदस्य अजय सपहा ने दी।