कबीरधाम विशेष

नक्सली एनकाउंटर: भोरमदेव एरिया कमांडर टाडा दलम की 2 महिला नक्सली की मुठभेड़ में मौत,और कई नक्सलियों की घायल होने की संभावना….पढ़िए आगे खबर

 कवर्धा छत्तीसगढ़ मिली जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश जिला बालाघाट थानां गढ़ी के अंतर्गत कदला के जंगल की बताई जा रही हैं।

सुनीता ACM भोरमदेव एरिया कमांडर, टाडा दलम में रही थी अभी विस्तार दलम में काम कर रही थी
२. सरिता खटिया मोचा ACM, कबीर के साथ गार्ड के रूप में काम करती थी अभी विस्तार दलम में आ गई थी
पूरा का मामला 22.04.23 की हैं
हॉक फ़ोर्स मध्य प्रदेश को मिली एकऔर बड़ी सफलता , आज सुबह तड़के गढ़ी थाना अंतर्गत कदला के जंगल में हॉक फ़ोर्स के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है जवानो ने बहादुरी के साथ लड़ते हुए 02 महिला नक्सली को मार गिराया है, और भी नक्सलियों के घायल होने की संभावना है जंगल में सघन तलाश जारी है , घटना स्थल पर IGP बालाघाट संजय , sp बालाघाट समीर सौरभ और CEO हॉक मोजूद है।

 


दोनों महिला नक्सली पर 14-14 लाख का इनाम घोषित था

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button