जिला कबीरधाम में 48 नई प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसायटियों के गठन की योजना जारी

जिला कबीरधाम में 48 नई प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसायटियों के गठन की योजना जारी
राज्य शासन द्वारा पुनर्गठन योजना 2025 का हुआ प्रकाशन
कवर्धा। छत्तीसगढ़ शासन के सहकारिता विभाग द्वारा जिला कबीरधाम की प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसायटियों के पुनर्गठन हेतु “पुनर्गठन योजना 2025” को छत्तीसगढ़ राजपत्र (असाधारण) क्रमांक 292 नवा रायपुर, दिनांक 03 अप्रैल 2025 के माध्यम से प्रकाशित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत जिले में 48 नई प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसायटियों के गठन का प्रस्ताव शामिल है।
पुनर्गठन की प्रक्रिया के अंतर्गत जिले के उप/सहायक पंजीयक, सहकारी संस्थाएं द्वारा दावा-आपत्तियां आमंत्रित करने हेतु सूचना का प्रकाशन समाचार पत्रों में किया जाएगा। साथ ही संबंधित समिति, बैंक शाखा, बैंक मुख्यालय एवं विभाग के जिला कार्यालयों के सूचना पटल पर भी यह सूचना चस्पा की जाएगी। यह कार्य योजना के प्रकाशन की तिथि से आगामी 5 दिवसों के भीतर किया जाना है।
पुनर्गठन प्रस्ताव पर संबंधित प्रभावित एवं परिणामी सोसायटियों के सदस्य, समितियाँ, बैंक शाखाएँ तथा अन्य इच्छुक पक्ष निर्धारित प्रारूप में तीन प्रतियों में अपनी दावा-आपत्तियाँ 15 दिवस की समयावधि में उप पंजीयक, सहकारी संस्थाएं, जिला कबीरधाम के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे।